अग्रसेन जयंती समारोह- बाल दिवस में चिराग, चंचल छाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्कूल मजेदार भी होते हैं और कभी कभी बोरिंग भी। लेकिन आज हुए बच्चों की खेल प्रतियोगिता में बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी| मौका था अग्रवाल समाज के महाराजा अग्रसेन जयंती के साप्ताहिक समारोह की शुरुआत का| प्रथम दिवस नन्हे मुन्ने बच्चो के नाम रहा|

शुक्रवार को धर्मशाला अग्रवाल सभा भवन में महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती समारोह में अध्यक्ष राम अग्रवाल, मंत्री विनोद अग्रवाल एवं मुख्य सयोंजक अश्वनी जैन ने महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना आकार समारोह का शुभारम्भ किया| कार्यक्रम में सुरेन्द्र अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पुनीत बंसल, अक्षत अग्रवाल सौरभ अग्रवाल पुनीत अग्रवाल आदि लोगो ने जिम्मेदारी की कमान संभाली|

समारोह के प्रथम दिन कक्षा 4,5 के बच्चों के लिए बाल दिवस में हम्पी-डम्पी क्रिकेट, सांप सीढी, दौड़, कला बनाओ, पार्सल द बाल बेबी बकेट, प्रेजेंस एंड गाईड, रिंगिंग प्ले, म्यूजिकल चेयर व बाल अन्ताक्षरी जैसे खेलों का आयोजन हुआ| बच्चे इस समारोह में हुए खेल प्रतियोगिता से काफी खुश नजर आ रहे थे| जो बच्चा अब्बल आता तो तारीफ़ सुनकर उसकी खुशी उसके मासूम चेहरे पर साफ़ झलक आती|

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

हम्पी डम्पी क्रिकेट
प्रथम- हर्ष अग्रवाल
द्वितीय- शिवम् अग्रवाल

सांप सीड़ी-
प्रथम- चिराग अग्रवाल
द्वितीय- यश अग्रवाल

नन्हे मुन्नों की दौड़-
प्रथम- माधव अग्रवाल
प्रथम- मानस अग्रवाल
द्वितीय- चिराग अग्रवाल

कला बनाओ-
प्रथम- मुस्कान अग्रवाल
द्वितीय- चंचल अग्रवाल

पार्सल द बाल-
प्रथम- वैभव अग्रवाल
द्वितीय- कृष्ण अग्रवाल

बेबी वाकर-
प्रथम- शुभ अग्रवाल
द्वितीय- सुहानी अग्रवाल
द्वितीय- उत्कर्ष अग्रवाल

मुइजिकल चेयर-
प्रथम- सार्थिक सिंघल
द्वितीय- चंचल अग्रवाल