बैंक घोटाले में प्रबंधक व दलालों से एसपी ने की पूछताछ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ऋण दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ हुयी धोकाधडी में एसपी ने वर्तमान बैंक शाखा प्रबंधक हरीश चंद सोलिया व नामजद तथाकथित दलालों से पूछताछ की|

ज्ञात हो कि बुधवार को शहर कोतवाली के चाँदपुर निवासी रामसेवक के पुत्र संजीव कुमार व ग्राम बिर्राबाग निवासी उमेश चंद की पत्नी गीता मिश्र ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि सिंडीकेट बैंक के शाखा प्रबंधक अतर सिंह यादव व बैंक के दलाल जुगल किशोर व राज किशोर ने ऋण दिलाने के नाम पर उनके साथ धोकाधडी की थी| खुलासा सिंडीकेट बैंक द्वारा नीलामी के नोटिस पर हुआ था|

मंगलवार को शहर कोतवाली में कथित दलाल जुगल किशोर, राज किशोर व अरुण दीक्षित के विरुद्ध की गयी शिकायत के क्रम में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने  पूछताछ की|

वर्तमान बैंक प्रबंधक हरीश चंद सोलिया ने बताया कि पूर्व प्रबंधक अतर सिंह यादव का तबादला कानपुर नगर के लिये हुआ है| नोटिस नियमानुसार ऋण बकाया न होने पर भेजा गया था|

बाद में श्री सोलिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से उन्होंने जो भी पूछा गया उसका सही सही जवाब दे दिया। उन्होने बताया कि मामला उनसे पूर्व का है सो वह कुछ भी नही कह सकते। जहां तक अभिलेखों का संबंध है, तो अभिलेखों के अनुसार बैंक सही है व ग्रामीणों की शिकायत गलत हैं। नामजद अन्य लोगों के विषय में उन्होंने बताया कि वह बैंक के सम्मानित ग्राहक हैं। इसके अतिरिक्त वह उनके बारे व उनके क्रिया कलापों के विषय में कुछ नहीं जानते।