काम के बोझ से परेशान वाणिज्यकर कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वैट लागू होने के बाद से बढ़े कंप्यूट्राइजेशन  व काम के सापेक्ष नयी नियुक्तियां ने किये जाने से काम के बोझ से परेशान वाणिज्यकर विभाग के कर्मचारी प्रदेश स्तर पर आंदोलन रत हैं। इसी क्रम में गुरुवार को फतेहगढ़ यूपी वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की शाखा फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया|

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि १६ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न किये जाने के कारण ३१ जनवरी २०११ से आन्दोलन का निर्णय लिया गया था| ३१ जनवरी से प्रारम्भ आन्दोलन के प्रथम चरण में दिनांक ११ मार्च २०११ को मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के उपरान्त १९,२० व २१ अप्रैल २०११ को ७२ घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था| किन्तु कमिश्नर वाणिज्यकर के आश्वासन के उपरान्त १८ अप्रैल २०११ को आन्दोलन समाप्त कर दिया गया था| उन्होंने बताया कि सरकार ने मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की| इसी कारण आन्दोलन १९,२० व २१ सितम्बर २०११ को प्रदेश के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा|

एसोसिएशन ने मांग की कि वाणिज्यकर अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति का कोटा ५०% बहाल किया जाए, बैट प्रणाली लागू होने के उपरान्त सरकारी कार्य कई गुना बढ़ गया है| शासन द्वारा नै अधिकारीयों व कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए| कर्मचारियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाए व कम्प्यूटराईजेशन हेतु पर्याप्त कंप्यूटर उपलब्ध कराये जाएँ आदि|

इस दौरान उमेश चन्द्र द्विवेदी, राकेश कुमार सक्सेना, राजेश कुमार सक्सेना, सूरज भान सिंह, मिर्जा सुहेल अहमद वेग, राजेश कुमार राजवंश, अभय कुमार सक्सेना, भगवान् सिंह, दीपाली अग्रवाल, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, लालाराम सुमन, मोहिनी सक्सेना आदि एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे|