लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बुधवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई। अचानक उन्हें पेशाब (यूरीन) आना बंद हो गया और पेट में तीव्र दर्द उठा। उन्हें तुरंत संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) ले जाया गया, जहां रात में छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा।
सपा अध्यक्ष की रात करीब ग्यारह बजे अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके घर वाले तुरंत उन्हें रायबरेली रोड स्थित एसजीपीजीआई ले गये। वहां यूरोलॉजी स्पेशियलिस्ट डा. राकेश कपूर व उनकी चार सदस्यीय टीम ने उन्हें तत्काल भर्ती कर लिया और रात के करीब एक बजे उनका ऑपरेशन करना पड़ा। टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन माइनर था, घबराने वाली बात नहीं है।
रात भर इंटेन्सिव केयर में रखने के बाद गुरुवार की सुबह मुलायम सिंह को वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि संभवत: उन्हें शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। हालांकि मुलायम सिंह को देखने के लिए अस्पताल में समाजवादी कार्यकर्ताओं का तांता लगना शुरू हो गया है।