फर्रुखाबाद: चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार व रिश्वत लेकर काम करने का आरौप लगाते हुये सर्वोदय मित्र मंडल ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंप कारवाई की मांग करी|
सर्वोदय मित्र मंडल के मंत्री लक्ष्मण सिंह के साथ तहसील अम्रतपुर के ग्राम खाखटमऊ के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम सदर से मिल कर बताया कि ग्राम सभा चाचूपुर जटपुरा खाखटमऊ तहसील अमृतपुर में चकबंदी कि प्रक्रिया चल रही है चकबंदी अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी रिश्वत लेकर चंद लोगों को लाभ पहुंचा रहे है| इसमें गाँव के ही कुछ युवक बतौर दलाल काम कर रहे है|
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अधिकारी चंद लोगों के हितों कि खातिर आम लोगों के साथ अन्याय कर रहे है| जानबूझकर कृषको को गोहानी भूमि के बदले खलिहान कब्रिस्तान, तालाब आदि स्थानों पर गलत ढंग से भूमि दी जा रही है| उन्होंने बताया कि चकबंदी सम्बन्धी लंबित वादों में जानबूझकर विलम्ब कर मोटी कमाई की जा रही है| फर्रुखाबाद बरेली मार्ग के किनारे कि जमीन का बंदरबांट निजी हितों को ध्यान में रख कर या फिर मोट रकम बतौर घूस देने वालों कि दी जा रही है|
ज्ञापन देने वालों में जगत राम, गौविंद राम, सोनू मिश्र, महेश चंद गुप्ता, राम किशन व नन्द राम आदि उपस्तिथ रहे|