छात्रवृति घपला- एडीएम के आदेश कूड़े के ढेर में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी छात्रों को छात्रवृति व प्रतिपूर्ति शुल्क के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है| लगता है कि समाज कल्याण विभाग ने अधिकारियों के आदेशों को कूड़े के ढेर में फैंक दिया है| आदेश दर आदेश होने के बाद भी छात्रों को न्याय नसीब नहीं हो पा रहा है|

राजकीय पोलिटेक्निक पीजीडीसीए ब्रांच के छात्रों ने बताया कि विद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर छात्रवृति के लिये फॉर्म भी भरा था| ६ माह से कालेज, समाज कल्याण विभाग व कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे है परन्तु छात्रवृति व प्रतिपूर्ति शुल्क नहीं मिल रहा है|

छात्रों ने बताया कि ८ सितम्बर को एडीएम से मिलकर उन्होंने अपनी समस्या बताई थी उस पर एडीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को प्रकरण कि जांच कर १५ सितम्बर को अपनी रिपोर्ट देने के लिये कहा था| १५ सितम्बर तक रिपोर्ट न देने पर छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट कर शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने समाज कल्याण अधिकारी को कठोर शब्दों में आदेशित करते हुये तल्काल मामले को अवगत करने के लिये कहा था|

उक्त दोनों आदेशों के बावजूद भी जब कोई कारवाही नहीं हुयी तो छात्रों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा| जिस पर एसडीएम सदर ए के लाल ने समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल अवगत करने के आदेश दिए थे परन्तु समाज कल्याण अधिकारीयों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी|

मांग करने वालों में सियाराम, हरीश यादव, कमलेश, गौरव सिंह, मनोज कुमार, शिवकुमार. अखिलेश, विवेक, दिलीप, संतोष, ब्रजेश, गोपाल व राकेश आदि छात्र मौजूद रहे|