विकास कार्य न होने से गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक कमालगंज की ग्राम पंचायत अहमलापुर में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ब्लाक कमालगंज के ग्राम पंचायत अहमलापुर के गांव जिंदापुर में विकास कार्य न होने से खड़ंजा, नाली व गलियां टूटी पड़ी हैं। ग्रामीणों के निकलने में परेशानी होती। विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा के तहत 50 लोगों के जाब कार्ड बनाये गये। लेकिन काम नहीं दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन का लाभ कम आयु के लोगों को दिया जा रहा है। झोपड़ी व छप्पर में रहकर गुजारा करने वालों को आवास नहीं मिले। ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की जांच कराने और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। शकुंतला देवी, सूरजमुखी, शर्मादेवी, बृजराज सिंह, कुलवीर सिंह, रामपाल, मान सिंह, मीना देवी, राधा देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।