फर्रुखाबाद (नवाबगंज): गुरुवार को सर्वे को गये वाणिज्यकर अधिकारी एसपी सिंह यादव की नवाबगंज कस्बा स्थित चाय की एजेंसी पर दुकानदार से विवाद हो गया। दुकानदार ने श्री यादव पर दस हजार रुपये की घूंस मांगने का आरोप लगाया है। कस्बा स्थित जय मां ट्रेडर्स नामक चाय की एजेंसी पर सर्वे के लिये वाणिज्यकर अधिकारी एसपी यादव गये थे। सर्वे के दौरान ही किसी बात को लेकर श्री यादव व दुकानदार के बीच विवाद होने लगा। तेज तेज आवाजें सुनकर आसपास भीड़ एकत्र हो गयी। दुकानदार हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सर्वे पूर्ण करने के उपरांत व सभी अभिलेख सही पाये जाने पर जब वाणिज्यकर अधिकारी एसपी यादव ने उनको सर्वे रिपोर्ट पकड़ा दी तो उसके बाद खर्चे पानी के लिये दस हजार रुपये की मांग करने लगे। मांग पूर्ण करने में असमर्थता व्यक्त किये जाने पर श्री यादव गाली गलौज करने लगे। बाद में भीड़ एकत्र होने व मीडिया कर्मियों के आ जाने के कारण श्री यादव वहां से खिसक लिये।
श्री यादव ने बताया कि जब सबकुछ सही था तो फिर पैसे मांगने का क्या औचित्य है। उन्होंने बताया कि दुकानदार अनावश्यक रूप से विवाद कर रहा था। दुकान अंदर होने व बोर्ड न लगा होने के कारण दुकान ढूंडने में काफी कठिनाई हुई। इसी बात का उल्लेख करने पर हिंमाशु गुप्ता विवाद करने लगा।