दलित महिला के हाँथ से बने खाने का बहिष्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालय में दलित महिला के हाथ का बना खाना खिलाये जाने से छात्रों के परिजनों ने हंगामा कर खाने का बहिष्कार कर दिया|

प्राथमिक विद्यालय बहोरनपुर टप्पा हवेली में सहायक अध्यापक भगवान दास शंखवार ने अपनी साली शीला देवी को बिना किसी नियुक्ति के ४-५ दिन पूर्व खाना बनाने के लिए विद्यालय में रख लिया| जब अभिभावकों को इस बात का पता चाल कि हमारे बच्चे एक दलित महिला के हाथ बना खाना खा रहे है तो उन्होंने विद्यालय आकर हंगामा शुरू कर खाने का बहिष्कार कर दिया|

ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की सहमति से सहायक अध्यापक ने महिमा चंद की पत्नी शीला देवी को प्रधान अध्यापक मंजू राठोर की गैर मोजुदगी में मिड डे मील बनाने के लिये बतौर रोसोइया रख लिया| जबकि विद्यालय में पूर्व से ही सोनवार व कृपला खाना बना रही है|

ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने बताया कि दलित महिला 5-6 दिन से विद्यालय आ रही थी। अन्य दो महिलाएं सोनवार व कृपला खाना बनाती हैं शीला देवी खाद्यान्न की सफाई करती है। रसोईघर में उसका आना जाना लगा रहता है। भनक लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया|

हंगामा करने वालों में भारत सिंह, सुरेश चंद, ख़ुशी राम, सुधीर यादव, नरेश, राम भरण, आशा राम, तुला राम, व ब्रजेश आदि छात्रों के अभिभावक रहे|