छात्रा से छेड़खानी करने पर मजनू को गंजा कर मुर्गा बनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्कूल की छुट्टी के समय घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों को परिजनों ने देख लिया| दो युवक मौके से फरार हो गए| नागरिकों ने एक युवक को पकड़कर दीवानी परिसर में सर गंजा करके मारपीट की|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र जेएनवी रोड स्थित निजी स्कूल की छात्रा स्कूल बंद होने पर घर जा रही थी| तभी दाल मंडी निवासी ग्रीश चंद्रपाल के पुत्र शिवम् पाल व उसके अन्य दो साथियों ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू की| परिजनों के पहुँचने पर दो युवक मौके से फरार हो गए| शिवम पाल को स्थानीय नागरिकों ने पकड़ लिया| जिसमे कुछ अधिवक्ता भी शामिल हैं|

नागरिकों व अधिवक्ताओं ने युवक शिवम् को पकड़कर दीवानी परिसर ले आये| दीवानी परिसर में युवक शिवम् के सिर में चौराहा बनाकर मारपीट करने के बाद मुर्गा बनाया|