सिकत्तर बाग में धारा 144 के बाद पसरा सन्नाटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाबा वीरेंद्रदेव दीक्षित व उनके आश्रम के खिलाफ लोगों की नाराजगी को काबू में करने को धारा 144 लागू किये जाने से मंगलवार को सिकत्तरबाग में सन्नाटा पसरा रहा। जिससे मोहल्ले वालों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा|

सिकत्तर बाग स्थित बाबा वीरेंद्रदेव दीक्षित के आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के खिलाफ पिछले दस दिनों से लोगों में रोष व्याप्त है। सीओ सिटी विनोदकुमार सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी आख्या देकर मोहल्ला सिकत्तर बाग निवासी मोहम्मद इकबाल के मकान से शैलेंद्र कुमार उर्फ भगत सर्राफ के मकान तक धारा 144 लागू करने का अनुरोध किया था।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने मंगलवार को सिकत्तर बाग में धारा 144 लागू होने का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश 5 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

धारा 144 लागू होने से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। आश्रम के बाहर लोग जाने से कतरा गए। मोहल्ले के लोग भी दूसरी गलियों से होकर गुजरे। शाम को फोर्स बढ़ाया गया। प्रभारी निरीक्षक कालूराम दोहरे ने मोहल्ले के लोगों से आदेश का पालन करने का कहा।