आश्रम के विरुद्ध आधा दर्जन लोगो ने बयान दर्ज कराये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अध्यात्मिक आश्रम के विरुद्ध आधा दर्जन लोगो ने सिटी मजिस्ट्रेट के  न्यायलय में अपने अपने बयानों को कलमबंद कराया|

जिला सर्वोदय मंडल व मानवाधिकार एसोसिएशन ने आश्रम की जांच कर तत्काल बंद कराने के सम्बन्ध में एडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपने बयान दर्ज कराये| सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार व मंत्री लक्ष्मण सिंह के साथ आये प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सिकत्तर बाग़ स्थित ईश्वरीय विश्व विद्यालय आध्यात्मिक केंद्र में पुलिस कार्रवाई में बरामद बांदा की गुम किशोरी प्रकरण से साफ़ है कि यह आश्रम न तो आध्यात्मिक है और न ही उसमे मानवीय संवेदनाओं एवं बच्चों के विकास का कोई स्थान है| उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की  भूमिका पर भी सवाल खड़े किये।

मांगों में आश्रम का मानचित्र सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्वीकृत न होने के कारण आश्रम निर्माण अवैधानिक है| जिसकी जांच कर तत्काल ध्वस्त कराया जाए| पुलिस ने नावालिग़ लड़कियों को किशोर बालग्रह न भेजकर विधि नियमों का उलंघन किया है| बाल किशोर न्याय बोर्ड राज्य महिला आयोग, बाल कल्याण बोर्ड एवं मानवाधिकार आयोग संगठनों को तत्काल इस आश्रम की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें| जांच पूरी न होने पर प्रशासन बालिकाओं को अभिरक्षा में लेकर उनके परिजाओं के सुपुर्द किया जाए|

उन्होंने बताया कि गुलाबी गैंग पर लिखाए गए झूंठे मुकद्दमे वापस लिए जाएँ व आश्रम की देश में संचालित सभी शाखाओं की सीबीआई जांच कराई जाए| जांच कार्रवाई पूरी न होने पर ५ अक्टूवर को अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आन्दोलन की चेतावनी दी|

इसी क्रम में मानवाधिकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सूरज भारद्वाज ने भी आश्रम को बंद कराये जाने के सम्बन्ध में एडीएम को ज्ञापन सौंप अपने बयान कलमबंद कराये|

सिटी मजिस्ट्रेट की न्यायालय में लक्ष्मण सिंह, सूरज भारद्वाज, आदित्य दीक्षित, डॉ संतोष कुमार बाजपेयी, सोनू मिश्रा व सुधाकर सहित आधा दर्जन लोगों ने बयान दर्ज कराये|