फर्रुखाबाद: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रेक्षक ने युवा मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर देते हुए बैठक की|
प्रेक्षक राजू नारायन स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए कहा कि मतदाता सूची चुनाव की आत्मा होती है| इसलिए इसको शुद्ध बनाने में बूथ लेबिल आफीसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है| सभी बीएलओ घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़कर फोटो खींचकर अथवा मतदाताओं से फोटो प्राप्त करके मतदाता पंजीकरण केंद्र पर दें| ताकि मतदाता फोटो पहिचान पत्र बनाकर मतदाता को उपलब्ध कराया जा सके|
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की समीक्षा करते समय मृतकों व बाहर चले गए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दें| जिस व्यक्ति ने १ जनवरी ११ को १८ वर्ष की आयु पूरी कर ली है उनके नाम मतदाता सूची में सम्मलित कर लें| प्रत्येक बीएलओका दायित्व है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से बंचित न रहे|
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में ९ लाख ९९ हजार १४१ मतदाता है| जिनमे ९ लाख ३९ हजार ३११ मतदाताओं को फोटो पहचान पात्र दिया जा चुका है| सिर्फ ६० हजार ८३० मतदाता अवशेष हैं|
श्री श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ७९५५ मृतक एवं २८ हजार २२२ शिफ्टेड तथा ७६३ डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम प्रथक किये गए हैं| ११८१५ मतदाताओं के फोटो अभी नहीं मिले हैं| बीएलओ घर-घर जाकर फोटो प्राप्त करने एवं काटे गए मतदाताओं की गहन छानबीन कर रहे हैं| सुबिधा के लिए सभी प्रधानों के पास कैमरे हैं|