फर्रूखाबाद: लखनऊ से एनआरएचएम घोटाले के बाद मंत्री पद गंवाने के बाद अब पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा “अंटू” की लखनऊ से टिकट भी कट गयी है। अन्ना फैक्टर का प्रभाव माने जारहे बसपा के इस निर्णय से अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से उनके प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चायें जोर पकड़ गयी हैं।
बसपा ने लखनऊ की नई सीट लखनऊ उत्तर से पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्र उर्फ अंटू मिश्र का टिकट घोषित किया था। लेकिन इसे काट कर अब यहां से अरुण द्विवेदी को टिकट दिया गया है। लखनऊ से उनकी दावेदारी खत्म होने के बाद बसपा ने मिश्र के एक अन्य नजदीकी अरुण द्विवेदी को लखनऊ उत्तरी सीट से प्रत्याशी बनाया है। श्री मिश्र इस वक्त फर्रुखाबाद से विधायक हैं। लखनऊ से उनकी टिकटने के बाद यहां अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी विधायक कायमगंज कुलदीप गंगवार की टिकट पर खतरा मंडराने लगा है। कुछ लोग उनके दोबारा सदर विधानसभा क्षेत्र से ही दोबारा उतरने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों में श्री मिश्र को अम्बेडकरनगर की किसी सीट से लड़ाये जाने की चर्चा है।