फर्रुखाबाद: नवविवाहिता अपने पति की कुरूपता या काले रंग को लेकर क्षुब्द रहती थी। गुरुवार को पत्नी के अनुरोध के बावजूद पति द्वारा अपना फेशियल कराने से मना कर दिया तो नव विवाहिता ने गले में दुपट्टा डाल पंखे से लटक कर जान दे दी|
थाना कम्पिल के ग्राम खेमपुर निवासी अजय पाल की शादी १६ जून को जनपद शाहजहांपुर थाना परौर के ग्राम बरखेमई निवासी राजाराम की १९ वर्षीय पुत्री खिल्लन उर्फ़ मिथिलेश के साथ हुई थी| शादी के बाद से ही पति का काला रंग देखकर पत्नी आंख- भौंहे सिकोड़ लेती थी| गुरूवार सुबह ९ बजे खिल्लन ने पति अजयपाल से अपना फेशियल कराकर रंग साफ करने को कहा। परंतु अजय अपने पिता सोनेलाल के साथ खेत में काम करने चला गया| घर पर कोई मौजूद नहीं था| तभी मिथिलेश ने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| दोपहर को खाना खाने आये पति व ससुर ने बहू को फांसी पर लटका देख नीचे उतारा और थाना पुलिस को सूचना दी|
शुक्रवार को पोस्टमार्टम हॉउस में मिथिलेश के पिता राजाराम ने बताया की मेरी लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था| पति अजय पाल ने बताया की मिथिलेश मेरा काला रंग देखकर अक्सर फेशियल कराने की मांग करती थी|