चोरों ने चार दुकानों पर किया हाँथ साफ़, नगदी व सामान ले उड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)| आयेदिन हो रही चोरी की बारदातें व कोई कार्रवाई न होने से चोरों के हौंसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं| बीती रात कमालगंज क्षेत्र में चोरों ने चार दुकानों से नगदी व सामान पर हाँथ साफ़ कर दिया| जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई| इन चोरी की बरदातों से व्यापारी व व्यापार मंडल के लोगों में काफी रोष व्याप्त है|

बीती रात थाना कमालगंज के रेलवे रोड तिराहा पर हलवाई राम प्रकाश की दुकान में पीछे से नकब लगाकर १ बैटरी, एक हजार रुपये की नगदी, हलवाई नंदकिशोर उर्फ़ गांधी की दुकान से लकड़ी का दरबाजा काटकर गैस के रेगुलेटर, २ मोबाइल व ३०० रुपये की नगदी, पालीवाल मार्केट के पन्नी विक्रेता के खोखे से करीब २ हजार रुपये की प्लास्टिक पन्नी व ५०० रुपये की नगदी तथा फल आढ़ती राजा की दुकान का शटर उचकाकर ३ पेटी सेब व ७०० रुपये की नगदी लेकर चपत हो गए|

सहारा में एक ही रात में चार चोरियां होने से व्यापारियों व व्यापार मंडल के लोगों में काफी रोष व्याप्त है| व्यापारियों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस न ही रिपोर्ट दर्ज करती है और न ही कोई कार्रवाई होती है| जिस कारण चोरी की बारदातें दिनों दिन बड़ती जा रही है|