अधिवक्ताओं ने रिश्वत लेने व देने पर अंकुश लगाने का लिया संकल्प

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे के अनशन तोड़ने के दो दिन बाद तक अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखकर एक सितंबर से न्यायिक कार्य पर वापस आने की घोषणा की। अधिवक्ताओं ने रिश्वत लेने तथा देने व दिलाने पर अंकुश लगाने का संकल्प लिया।

जिला बार एसोसिएशन में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक में अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों ने रिश्वत पर अंकुश का संकल्प लिया। मालूम हो कि अधिवक्ताओं ने 16 अगस्त से ही अन्ना के समर्थन में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया था| अन्ना के अनशन तोड़ने के बाद भी जिले के वकील भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने मुहिम को चालू रखा। उन्होंने 29 व 30 अगस्त को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया था|