बाइकर्स ने रिटायर्ड फौजी की पेंशन के 15 हजार उडा़ये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाइकर्स गिरोह की दिनोदिन बढ़ रही सक्रियता से घटनाओं को अंजाम दे रहे है वहीं पुलिस की निष्क्रियता का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है| बीते दिन शिक्षक से रुपयों का थैला लूट लिया गया वहीं आज सेवा निवृत फ़ौजी के रुपयों से भरा बैग बाइक सवार ले उड़े|

थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव सिवारा खास निवासी आनन्द स्वरुप मिश्रा एक रिटायर्ड फौजी है| उन्होंने आज (मंगलवार) को कायमगंज गल्ला मंडी स्थिति स्टेट बैंक से अपनी पेन्सन के 15 हजार रुपये निकाले और वह बैग में रखकर घर बापस जा रहे थे। जब वह सीपी स्कूल तिराये पर बने प्रतिक्षालय पर बाहन का इतजार कर रहें थे| फ़ौजी अपना बैग वही रख कर पेशाब करने गया तभी मौका पा कर दो बाइक सबार युवक वहा आकर रुके और फुर्ती से बाइक से एक युवक उतरा और बैग को उठा कर कम्पिल की तरफ बाइक को भगा ले गए| रिटायर्ड फौजी ने शोर शरावा कर रुपये लेकर भाग रहे बाइक सवार युवको का पीछा भी किया मगर लुटेरे रुपये लेकर गायब हो गए|