आधी जीत: सुबह दस बजे टूटेगा अन्ना का अनशन

Uncategorized

आखिरकार अन्ना अब अपना अनशन कल सुबह दस बजे तोड़ देगें। देर रात्रि केंदीय मंत्री विलासराव देशमुख और सांसद संदीप दीक्षित रामलीला मैदान पहुंचे और उसके बाद उन्होंने अन्ना को पीएम का खत सौंपा। अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान मंच से कहा कि ये जनता की आधी जीत है अभी हमने आधी लड़ाई जीती है।  ये जनता की जीत है। यहां खड़े हर हिंदुस्तानी को ये जश्न मनाने का अधिकार है। अन्ना ने कहा कि मैं पीएम मनमोहन सिंह और पूरी संसद और पूरे सांसदो का धन्यवाद देता हूं। अन्ना ने कहा कि मैं अब आप लोग की उपस्थिति में कल सुबह दस बजे अपना अनशन तोड़ूंगा।

इससे पहले विलासराव देशमुख ने पीएम की चिठ्ठी पढ़कर अन्ना, अन्ना टीम और पूरे रामलीला मैदान में लोगों के सामने जहां पूरा मीडिया तंत्र मौजूद था, वहीं मनमोहन सिंह की चिठ्ठी पढ़कर सुनायी और अन्ना हजारे को सैंपी। अन्ना ने इस पूरे आंदोलन के लिए विशेष योगदान देने वाली समाजसेवी मेधा पाटकर की तारीफ की।

विदित है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों में अन्ना की तीन मांगों यानी सिविल सोसायटी, राज्यों में लोकायुक्त और कर्मचारियों के वेतन में कटौती वाला प्रस्ताव रखा। इन पर प्रस्ताव पारित नहीं किया गया बल्कि तीनों मांगों पर सहमति के बाद स्टेंडिंग कमेटी के पास भेज दिया गया है।जिसे लोकपाल बिल में शामिल किया जाएगा। अन्ना की तीनों शर्तों पर सहमति जताई गई है।प्रणब की तरफ से पेश इस प्रस्ताव पर मतदान नहीं हुआ और संसद सोमवार तक के लिए स्थगित कर कर दी गई। प्रस्ताव पर सैदांतिक सहमति जताते हुए प्रणब ने कहा कि जनलोकपाल की बुनियादी बातें हमने मानी हैं। गौरतलब है कि अन्ना ने कहा था कि उनकी तीन प्रमुख मांगों पर प्रस्ताव पास होने पर वे अनशन तोड़ देंगे।