खिलाड़ियों के चयन में मनमानी पर विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को रामानंद इंटर कालेज में बालिका खिलाडि़यों के चयन में मनमानी की शिकायतो के बाद जम कर विवाद हुआ। कई अध्यापिकाओं ने जानबूझकर बाहरी निर्णायक न बुलाये जाने की भी बात कही।

विदित है कि माध्यमिक विद्यालयों मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु जनपदीय टीम के लिये खिलाड़ियों के चयन हेतु शनिवार को रामानंद इंटर कालेज में बालिकाओं का ट्रायल होना था। ट्रायल हेतु महावीर इंटर कालेज, राजकीय बालिका गर्ल्स इंटर कालेज, सिटी मिशन आदि कालेजों की खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी के लिये ट्रायल के दौरान हुए मैचों में प्वाइंट्स को लेकर खिलाड़ियों के साथ आयी अध्यापिकाओं ने आपत्ति की तो विवाद की स्थिति बन गयी। कई बार आपत्ति किये जाने के बावजूद निर्णय न किये जाने पर खिलाडि़यों ने हंगाम किया।

क्रीड़ा प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ट्रायल के दौरान मैच में हार जीत का कोई अर्थ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ट्रायल का उद्देश्य खिलाड़ी का चयन होता है। श्री मिश्रा ने स्वीकार किया कुछ टीम प्रभारियों ने निर्णय को लेकर आपत्ति की थी।