खतरे में अन्‍ना: 15 फीसदी घटा वजन जा सकते हैं कोमा में

Uncategorized

अन्‍ना हजारे का अनशन 12वें दिन (शनिवार) भी जारी है। उनका वजन सात किलो कम हो गया है और हालत लगातार खराब ही होती जा रही है। दिल की धडकन बढ़ती जा रही है और रंग काला पड़ता जा रहा है।    अन्ना की ताज़ा मेडिकल रिपोर्ट जारी हो गई है, जो उनकी गिरती सेहत की तरफ साफ इशारा कर रही है।

शनिवार की सुबह अन्ना का मेडिकल चेकअप करने के बाद डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, ‘अन्ना का ब्लड प्रेशर 140 से गिरकर 120 के आसपास आ गया है। उनका वजन कम होने से ऊर्जा कम हो गई है। अन्ना का वजन सात किलो से अधिक कम हो चुका है। उनका ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट दोपहर में आएगी। डॉ. त्रेहन का कहना है कि आज दोपहर तक अन्ना को अस्पताल ले जाने पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी चिंता बढ़ी है।’   डॉक्‍टर कहते हैं खाना छोड़ने के साथ-साथ अन्‍ना को काफी तनाव भी झेलना पड़ रहा है। जन लोकपाल बिल पारित होने को लेकर तनाव। यह तनाव भी उनकी परेशानी बढ़ा रहा है। ऐसे में उनकी दिल की तकलीफ बढ़ सकती है और वह किसी भी समय अचेतावस्‍था में भी जा सकते हैं।

शुक्रवार को अन्‍ना का ब्‍लड प्रेशर 150/90, हार्ट बीट 92/मिनट रहा। गुरुवार को उनका हार्ट बीट 82/मिनट मापा गया था। उनकी निगरानी कर रहे डॉ. नरेश त्रेहन के मुताबिक, ‘वक्‍त निकलता जा रहा है। हालांकि अभी उनके शरीर के अहम मानक स्थिर बने हुए हैं। पर हर घंटा अहम हो गया है। जितनी जल्‍दी हो सके अन्‍ना को अपना अनशन खत्‍म करना चाहिए।’    अन्‍ना 16 अगस्‍त से अनशन पर हैं। अब वह अपना रोज मर्रा का काम भी बिना किसी की मदद से नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने बोलना एकदम कम कर दिया है। शुक्रवार को उन्‍होंने समर्थकों को संबोधित नहीं किया। बस नारे लगा कर उनका उत्‍साह बढ़ाया।

जानकार बताते हैं कि तीन से पांच दिन का उपवास भी खतरनाक हो सकता है। अन्‍ना के अनशन का तो आज बारहवां दिन है। शुरुआती वजन से 18 फीसदी वजन कम हो जाने पर स्थिति खतरनाक हो सकती है। अन्‍ना का वजन करीब 15 फीसदी कम हो चुका है। उनकी उम्र 74 साल है। ऐसे में अगर तेजी से उनका वजन गिरा तो उनके लिए ज्‍यादा खतरा हो सकता है।   राहुल गांधी पर गुस्‍साए अन्‍ना समर्थक, 250 को पुलिस ने लिया हिरासत में