अन्ना के स्वास्थ्य को व्यापारियों ने किया हवन पूजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे के ११वे दिन के अनशन के चलते आज लिंजीगंज के व्यापारियों ने हवन पूजन कर आन्ना हजारे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की|

शहर क्षेत्र के लिंजीगंज में अन्ना हजारे के समर्थन में उनके स्वास्थ्य को लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर हवन पूजन किया और उनकी लम्बी उम्र के लिए कामना की| व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर भड़ास निकाली|

इस दौरान कमल गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, मनोहर लाला सिंधी, सुरेन्द्र चन्द्र शुक्ला, रीतेश मिश्रा, जीतू गुप्ता, आकाश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, शीटू गुप्ता, वीटू आदि दर्जनों व्यापारियों ने हवन पूजन में शिरकत की|