अन्ना अपडेट: नया मुद्दा लाकर समय टाल रही है सरकार

Uncategorized

नई दिल्‍ली। अन्‍ना हजारे के अनशन का आज ग्‍यारहवां दिन है। सरकार ने जन लोकपाल बिल पर संसद में बहस पर सहमति प्रदान कर दी है, लिहाजा शुक्रवार को अन्‍ना का अनशन टूट सकता है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब खुद अन्‍ना सरकार के वादों से संतुष्‍ट होंगे। वहीं सरकार ने विलास राव देशमुख को अपना दूत बनाकर भेजा है। अब देखते हैं कि मराठी भाषी दूत अपनी भाषा में अन्‍ना को मनाने में सफल हो पाते हैं या नहीं। ताज़ा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिये।

6:03 बजे। बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने कहा ऐसे नेता जो ठीक से संसद नहीं चला सकते उन्‍हें चुनाव में खड़ा नहीं करना चाहिये। सदन में आधे से ज्‍यादा लोग गंवार हैं। इन नालायकों को अगली बार वोट कतई नहीं दीजिये। लानत है उन पर जो विधेयक को लाना नहीं चाहते। जो लोग इस आंदोलन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वो लोग समय मिलने पर टीवी के सामने ऐसे बैठें, जैसे लोग मंदिर में बैठते हैं।

6:01 बजे। संजय निरूपम ने कहा कि शनिवार को संसद में तीनों विधेयकों पर चर्चा की जायेगी। इसलिए जनता को तब तक के लिए इंतजार करना होगा।

5:30 बजे। उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने प्रेसवार्ता बुलाकर कहा कि केंद्र सरकार को चूहे बिल्‍ली का खेल खत्‍म करके अन्‍ना का अनशन तुड़वाना चाहिये। उन्‍होंने कहा कि अन्‍ना को अगर बिल लाना है तो चुनाव जीत कर आयें और फिर जैसा चाहें वैसा बिल पास करा लें। मायावती ने यह भी कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अगर अन्‍ना के आंदोलन के नाम पर किसी ने भी अराजकता फैलायी तो उसे बख्‍शा नहीं जायेगा।

5:00 बजे। दिल्‍ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि अन्‍ना के समर्थक अव्‍यवस्‍था फैला रहे हैं।

4:00 बजे। समाज सेविका मेधा पाटकर ने कहा कि संवैधानिक संस्‍था की मांग उठाकर राहुल गांधी ने लोकपाल विधेयक को टालने का काम किया है। वो चाहते हैं कि मामला टलता रहे, किसी को अन्‍ना की चिंता नहीं।

3:08 बजे। अभी-अभी खबर मिली है कि अजीत नाम का एक अन्‍ना समर्थक संसद में घुस गया। जब सुरक्षा बलों ने जब उसे रोका और पूछताछ शुरू की तो भारत माता के जयकारे लगाते हुए कहने लगा कि 11 दिन से अन्‍ना भूखे हैं उनकी कोई क्‍यों नहीं सुनता।

2:50 बजे। शिवसेना अध्‍यक्ष ने रामलीला मैदान पहुंचकर अन्‍ना हजारे से मुलाकात की और उनसे अनशन तोड़ने की अपील की। उन्‍होंने अनशन तोड़ कर आंदोलन जारी रखने को कहा। साथ ही ठाकरे ने टीम अन्‍ना के अन्‍य सदस्‍यों को भी अनशन पर बैठने की सलाह दी।

2:10 बजे। रामलीला मैदान में टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हमारे खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है। मैं कभी किसी के साथ गुप्‍त वार्ता नहीं करता।

1:30 बजे। ड्राफ्ट कमेटी के सदस्‍य शांति भूषण ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- लगता है राहुल गांधी ने जन लोकपाल बिल ठीक से पढ़ा नहीं है, नहीं तो ऐसी बेवकूफी भरी बात नहीं कहते। हमारे लोकपाल बिल में साफ लिखा है कि भ्रष्‍ट पाये जाने पर लोकपाल के खिलाफ भारत का कोई भी नागरिक उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत कर सकता है।

शांतिभूषण ने कहा कि अगर राहुल गांधी बिना पढ़े सदन में बोलते हैं, तो किस तरह के सांसद हैं। उनसे बड़ा वेबकूफ कोई हो ही नहीं सकता। हां लोकपाल को स्‍वतंत्र संवैधानिक संस्‍था का दर्जा देने पर शांतिभूषण ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

12:16 बजे। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि लोकपाल को महज विधेयक की जगह एक अलग से निकायल बनाना चाहिये। जैसे चुनाव आयोग है, उसी तरह लोकपाल आयोग बनना चाहिये, जो स्‍वतंत्र रूप से काम करेगा। सबसे अहम यह कि अगर लोकपाल भ्रष्‍ट हुआ तो क्‍या होगा।

12:13 बजे। उधर रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे ने हुंकार भरते हुए एक बार फिर भारत माता के जयकारे लगाये।

12:10 बजे से 12:15 बजे तक। राहुल गांधी ने सदन में बोलना शुरू किया। राहुल ने कहा कि भ्रष्‍टाचार लोकपाल से खत्‍म होने वाला नहीं है। इसके लिए कई अन्‍य विकल्‍प भी तलाशने होंगे। राहुल ने भाजपा पर कर्नाटक के खनन घोटाला उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। इसके तुरंत बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

सदन में लोकपाल पर बहस करने से बेहतर होगा अगर इसे सीबीआई की तरह एक अलग संस्‍था के रूप में खड़ा करें। मैंने कई शहरों और गांवों का दौरा किया है। अमीर से गरीब हर तबके के लोगों से मिला हूं। उनसे मिलने से यही लगा कि हमें जनता के जीवन के स्‍तर को ऊपर उठाने पर सोचना चाहिये।

11:58 बजे। रामलीला मैदान से खबर आयी है कि अन्‍ना हजारे ने प्रधानमंत्री को एक चिठ्ठी लिखी है, जो उन्‍होंने विलासराव देशमुख को दे दी है। देशमुख यह चिठ्ठी जल्‍द ही पीएम को देंगे। देशमुख पहले भी अन्‍ना के कई अनशन तुड़वा चुके हैं।

11:45 बजे। अभी-अभी खबर मिली है कि राहुल गांधी संसद में चुप्‍पी तोड़ने वाले हैं। वो सदन में इस पर बोलेंगे।

11:21 बजे। रामलीला मैदान में किरण बेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक अपना रुख स्‍पष्‍ट नहीं किया है।

11:00 बजे। सब्‍जी मंडी के शोर-शराबे जैसे माहौल के साथ संसद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्‍नकाल की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने की स्‍पीकर ने अपील की।

10:59 बजे। कांग्रेस के तीन सांसदों- जगदंबिका पाल, अनु टंडन और संजय निरूपम ने लोकसभा स्‍पीकर को सेक्‍शन 193 के तहत जन लोकपाल व अन्‍य तीनों विधेयकों पर बहस के लिए नोटिस दी। इस नोटिस के बाद भी संशय इसलिए बरकरार है, क्‍योंकि इस सेक्‍शन के अंतर्गत सिर्फ चार घंटे की बहस होती है और विधेयक के चार ड्राफ्टों पर इतने कम समय में चर्चा संभव नहीं है।

10:35 बजे। सरकार एक बार फिर गैर जिम्‍मेदार दिख रही है रामलीला मैदान में लोगों का सब्र टूटता दिख रहा है।

संसद में बहस पर संशय बरकरार

10:30 बजे। सुबह के साढ़े दस बज चुके हैं, यानी सदन में प्रस्‍तावित बहस के मात्र डेढ़ घंटे बाकी हैं और अभी तक सांसदों को इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं की गई है। नियमों की मानें तो किसी भी विधेयक पर बहस के पहले सांसदों को नोटिस भेजी जाती है, ताकि वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। यह महत्‍वपूर्ण इसलिए भी है, क्‍योंकि अगर सदन में बिना नोटिस बहस हो गई, तो वे सांसद जो वहां मौजूद नहीं होंगे, वो बाद में विधेयक को मानने से इनकार कर सकते हैं और दोबारा बहस करानी पड़ सकती है। वो कड़ा विरोध जता सकते हैं।

10:00 बजे। अन्‍ना के अनशन को 10 दिन यानी 240 पूरे हो चुके हैं। उनका स्‍वास्‍थ्‍य लगातार गिरता जा रहा है। हर दो घंटे पर मेडिकल चेक अप जारी है।

9:45 बजे। पवन बंसल ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि संसद में आज बहस नहीं होगी। अगर तकनीकी रूप से देखें तो 12 बजे संसद शुरू होनी है और अभी 9:30 बज गये हैं, लेकिन अभी तक लोकसभा के सदस्‍यों को एक भी नोटिस नहीं मिली है। आज संभावना काफी कम है, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता।

9 :30 बजे। पवन बंसल ने कहा कि जरूरी नहीं है कि आज संसद में जन लोकपाल पर बहस हो, इस पर अंतिम फैसला स्‍पीकर लेंगी।

9:15 बजे। राहुल गांधी प्रधानमंत्री से मिलने गये। अधिकारिक तौर पर राहुल भूमि अधिग्रहण विधेयक पर पीएम से मिलने गये हैं, हालांकि माना जा रहा है कि वो अन्‍ना पर भी बात कर सकते हैं।

9:00 बजे। अन्‍ना के अनशन को तुड़वाने के लिए आगे का कदम उठाने के लिए चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेता पवन पवन बंसल प्रणब मुखर्जी के घर पहुंचे। संसद के कार्यक्रमानुसार आज दोपहर बारह बजे संसद में जन लोकपाल पर बहस होगी।

8:00 बजे। दिल्‍ली पुलिस ने रामलीला मैदान में फोर्स बढ़ाने का निर्देश दिया। दिल्‍ली पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए सख्‍ती बरतने की बात कही।

7:30 बजे। गुरुवार रात अन्‍ना के समर्थकों ने दिल्‍ली में कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई की, जिसकी रिपोर्ट दिल्‍ली पुलिस ने सुबह गृह मंत्रालय को भेजी।

शुक्रवार सुबह 7:00 बजे। सरकार ने एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू किया, जिसमें राहुल गांधी की भूमिका अहम मानी जा रही है। उधर रामलीला मैदान में जन सैलाब और बढ़ने लगा है।

गुरुवार को अन्ना ने अपनी तीन शर्तें रखते हुए कहा था कि अगर सरकार उनकी शर्तें मानती है और जनलोकपाल पर संसद में बहस हो जाती है तो वो अपना अनशन तोड़ देगें। अन्यथा नहीं।

इसके अलावा टीम अन्‍ना के सदस्‍य भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिले, जहां उन्‍हें जनलोकपाल पर भरपूर समर्थन हांसिल हुआ। नीतिन गडकरी ने भी अन्‍ना का समर्थन किया।