कैश फार वोट: अमर सिंह हो सकते है गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का चलेगा मुकदमा

Uncategorized

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के अनशन से घबरायी सरकार जहां अन्ना के अनशन को तोड़वाने की जुगत लगा रही है वहीं एक बड़ी खबर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से आ रही है। जहां कैश के बदले वोट के बारे में अमर सिंह के खिलाफ रिश्वत खोरी का आरोप लगा है और उनके खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई है, जिसके चलते अमर सिंह की गिरफ्तारी भी हो सकती है। अमर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दर्ज कराया है।

केवल अमर सिंह ही नहीं बल्कि उनके नाम सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है। अमर सिंह पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का चार्ज लगाया गया है। चार्जशीट में सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना का भी नाम शामिल है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के दायर चार्जशीट में तीन भाजपा के सांसदों के नाम भी शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से अशोक अर्गल, फग्गन सिंह कुलिस्ते, महावीर का नाम हैं।

गौरतलब है कि 2008 में परमाणु समझौते के कारण लेफ्ट ने यूपीए सरकार से समर्थन ले लिया था। जिससे सरकार अल्पमत में आ गई थी। उस वक्त सरकार को बहुमत में लाने के लिए बीजेपी के सांसद को कैश फार वोट देने का आरोप लगा था। जिसे लेकर संसद में काफी हंगामा मचा था। संसद का ये काला दिन कहा जाता है।