नन्हा-मुन्ना बच्चा हूँ आज का मै अन्ना हूँ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जर्रा जर्रा गूँज रहा है तुम भी अन्ना हम भी अन्ना| इस अन्ना की लड़ाई में युवा व बुजुर्ग ही नहीं बल्कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी शामिल हो गए हैं|

फतेहगढ़ क्षेत्र की शिवाजी कालोनी के आनंद बाल बालिका विद्यालय के बच्चे हांथों में तिरंगा,. सर पर टोपी लगाकर अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है| नन्ना-मुन्ना बच्चा हूँ आज का मै अन्ना हूँ आदि के अन्ना के समर्थन में नारे लगाए|

बच्चों के इस जुलूस ने राहगीरों का मन मोह लिया लोग इन बच्चों के उत्साह की तारीफ़ करते नजर आ रहे थे| बच्चों के राष्ट्र प्रेम को देखकर पूरा माहौल गांधीमय हो गया|

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन राठौर, शिक्षक राधिका राठौर, शीला कटियार, विशाल राठौर, प्रज्ञा राठौर, अविनेश मिश्रा आदि स्टाफ मौजूद रहा|