फर्रुखाबाद: कालेज में प्रवेश का समय बीतता जा रहा है पर बैंको की मनमानी चरम पर है शिक्षा ऋण के लिये छात्रों से महीनो चक्कर लगवाने के बाद भी बैंके ऋण स्वीकृत प्रदान नहीं कर रही है जिससे निर्धन छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है
शहर कोतवाली के ग्राम सातनपुर(भोपतपट्टी) निवासी राजीव कुमार शाक्य ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फ़तेहगढ़ शाखा में अपने पुत्र शिवम् शाक्य के पी के इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाजी एवं मैनेजमेंट हाथरस रोड बिरहाना जिला मथुरा में प्रवेश के लिए ऋण के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा फतेहढ़ में आवेदन किया था|
सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी बैंक कर्मी कमीशन खोरी के चलते महीनों चक्कर लगवाने के बावजूद भी ऋण स्वीकृत नहीं कर रहे हैं| जिससे प्रवेश लेने का समय भी बीतता जा रहा है| जिससे शिवम् को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी|