उप निदेशक का ग्रामीणों की मौखिक शिकायतों पर संज्ञान लेने से इंकार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अंबेडकर ग्राम बुढनामऊ का जायजा लेने पहुँची उप निदेशक मंडी परिषद् कानपुर मंजू मिश्रा को ग्रामीणों ने शिकायतों का अंबार लगाकर ग्राम प्रधान को आड़े हांथो लिया| जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधान रामविलास यादव को समस्त मजदूरों के जॉब कार्ड बनाने तथा गाँव के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ के एक वर्ष से खराब हैण्ड पम्प को तीन दिन के अन्दर ठीक करवाकर तालाब के किनारे बाढ़ लगाने के निर्देश दिए|

दोपहर १ बजे विकास क्षेत्र बढपुर के अंबेडकर ग्राम बुढनामऊ में श्रीमती मंजू मिश्रा पहुँची| पहले उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ का निरीक्षण किया| इस दौरान मध्यान्ह भोजन के खाधान का सैम्पुल देखा और बाहर निकलकर हैण्ड पम्प के चारों तरफ गहरा गड्डा व दूसरी तरफ तालाब में गंदगी देखकर ग्राम प्रधान को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये| तत्पश्चात उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी|

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधानों द्वारा जॉब कार्ड नहीं बनाए जा रहे है| एवं मनचाहे लोगों को इंदिरा आवस आबंटित कराये जा रहे हैं| राकेश कठेरिया ने शिकायत की कि ५ हजार रुपये न देने पर इंदिरा आवास आबंटित नहीं किया गया| वहीं कई महिलाओं ने विधवा पेंशन, शौंचालय एवं इंदिरा आवास न मिलने की शिकायत की|

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनबाडी केंद्र के बारे में जानकारी चाही तो ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र आज खुला नहीं है| दूसरा केंद्र कठेरियन नगला की जानकारी देने में भी असमर्थतता जाहिर की| जिस पर उन्होंने दोनों आगनबाडी केन्द्रों पर कार्रवाई करने की घोषणा की|

श्रीमती मिश्रा ने गाँव का भौतिक भ्रमण किये बिना अपने औचक निरीक्षण की खानापूरी की| तथा ग्रामीणों से कहा कि लिखित शिकायत करने पर ही कार्रवाई की जायेगी|

आईएस दौरान पिछड़ा वर्ग अधिकारी राम अनुरागा वर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा, RES अवर अभियंता सहित गाँव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे|