रुपये न देने पर सास ने दामाद को कराया गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जमीन खरीदने के लिए दिए गए रुपये वापस न करने पर सास ने अपने ही दामाद भोलू को पुलिस के हवाले करवा दिया| पुलिस ने भोलू को गिरफ्तार कर चालान कर दिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी विद्या सागर ने जमीन खरीदने के लिए दामाद भोलू पुत्र भंवर पाल को १० हजार रुपये उधार दिए थे| विद्या सागर जब भोलू से रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया जिस कारण दामाद व सास के बीच काफी विवाद हो गया|

विद्या सागर ने कोतवाली में दामाद के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने भोलू को गिरफ्तार कर १५१ में चालान कर दिया|