पीएसी मेरठ से सीओ आशुतोष गौतम यहां स्थानांतरित

Uncategorized

पांच एएसपी और 31 डीएसपी बदले,

फर्रुखाबाद: जनपद में रिक्त चल रहे एक पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद के सापेक्ष पीएसी मेरठ में तैना सीओ आशुतोष गौतम को यहां के लिये स्थानांतरित किया गया है। प्रदेश स्तर पर किये गये व्यापक फेरबदल में कुल पांच अपर पुलिस अधीक्षक व 31 डीएसपी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनसार कानपुर से एएसपी आर अभिसूचना ललित कुमार सिंह को एएसपी एंटी नक्सल चंदौली, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से सत्यभूषण पाठक को अभिसूचना कानपुर, प्रतीक्षारत लालबहादुर को उपसेनानायक चौथी वाहिनी पीएसी इलाहाबाद, 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पूनम श्रीवास्तव को नवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है, जबकि सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से एंटी नक्सल चंदौली के लिए पूर्व में हुआ एएसपी अवधेश कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षकों में जेडओ गोरखपुर जयशंकर पाण्डेय को सीबीसीआइडी कानपुर, बलिया से मुकेश प्रताप सिंह को इलाहाबाद, पीटीसी मुरादाबाद से राजेन्द्र पाल सिंह को महामायानगर, सीबीसीआइडी गोरखपुर से कृष्ण सिंह बघेल को बलिया, पीएसी मेरठ से आशुतोष गौतम को फतेहगढ़, प्रतीक्षारत हृदेश कठेरिया को देवरिया, सहारनपुर से अजय कुमार को उन्नाव, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से सूर्यकांत त्रिपाठी को फतेहपुर, आगरा से अजय कुमार सिंह को रायबरेली, सोनभद्र से श्रीपाल यादव को पीएसी बाराबंकी, सहारनपुर से हरदेव सिंह को जेडओ मेरठ, इटावा से संजय राय को सहारनपुर, चित्रकूट से प्रमोद कुमार यादव को सोनभद्र, फतेहपुर से परम लाल वर्मा को चित्रकूट, उन्नाव से मैचुआ राम दुग्ताल को सहारनपुर, खीरी से रामसेवक गौतम को सिद्धार्थ नगर, लखनऊ एसटीएफ से मनीष मिश्रा को खीरी, पीएसी आगरा से मोहिनी पाठक को पीटीएस मेरठ, पीएसी कानपुर से भाईलाल को फतेहपुर, पीएसी बाराबंकी से रामदयाल राय को इटावा और पीएसी वाराणसी से अशोक कुमार सिंह को रेलवे बलिया भेजा गया है।

जिन उपाधीक्षकों के तबादले में संशोधन किया गया है, उनमें रामपुर से सीबीसीआइडी भेजे गये सूर्यबली सिंह को अब रेलवे वाराणसी, लखनऊ से महामाया नगर स्थानांतरित कुंवर ज्ञानन्जय सिंह को अब सुरक्षा शाखा लखनऊ, बिजनौर से पीएसी मुरादाबाद स्थानांतरित धर्मेन्द्र सिंह सिरोही को पीएसी गाजियाबाद, रायबरेली से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजे गये राहुल श्रीवास्तव को आगरा, गोरखपुर से एसआइटी लखनऊ भेजे गये मनोज कुमार अवस्थी को अब उन्नाव और मथुरा से जेडओ मथुरा बनाये गये योगेन्द्र रावत को अब औरैया जिले में भेजा गया है। पीसीएल लखनऊ से देवरिया स्थानांतरित राजीव दीक्षित, एसआइटी लखनऊ से सिद्धार्थनगर स्थानांतरित ओमप्रकाश ओझा, इलाहाबाद से उन्नाव स्थानांतरित बलिराम सरोज, जेडओ गाजियाबाद से रायबरेली स्थानांतरित विनीत भटनागर का तबादला निरस्त कर दिया गया है।