फर्रुखाबाद: स्वाधीनता दिवस की ६५वी सालगिरह का लोगों में जोश और ऊपर से हो रही झमाझम बारिश के चलते आज सेन्ट्रल जेल में झंडारोहण के पश्चात भाषण के दौरान जेल अधीक्षक को माईक में करेंट आने से जोर का झटका लगा| जिससे पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया|
आज सुबह तेज बारिश में सेन्ट्रल जेल में जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला ने ८ बजने से एक मिनट पहले झंडा रोहण करने के बाद भाषण देने के माईक के पास पहुंचे| उन्होंने जैसे ही माईक को छुआ तो उन्हें बिजली का जोर का झटका लगा| यह नजारा देख जेल प्रशासन में हडकंप मच गया| जेल विभाग में कई बिजली कर्मचारियों नियुक्त है तथा आज कई मौके पर भी भी मौजूद थे| जिनके द्वारा जेल गेट पर माईक व साउंड लगाने की व्यवस्था की गयी|
यह बिजली कर्मचारियों की लापरवाही ही है कि सब टेस्टिंग करने के बावजूद भी माईक में करेंट कैसे आ गया| माईक को लगाने के बाद उसे चेक क्यों नहीं किया गया कि उसमे करेंट तो नहीं आ रहा है| बारिश होने के बावजूद भी अधीक्षक के भाषण स्थल पर किसी तरह का टेंट नहीं लगाया गया| अगर श्री यादवेन्द्र को झटका ज्यादा तेज लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था|
झंडा रोहण के दौरान जेलर अहिवरन पाण्डेय, पवन कुमार त्रिवेदी डिप्टी जेलर, यूपी सिंह डिप्टी जेलर, सूर्यमणि चौवे डिप्टी जेलर आदि गार्द के सिपाहियों के साथ मौजूद रहे| सेन्ट्रल जेल के कैदियों ने देश भक्ति गीत की धुन पर बैंड बजाकर झंडे को सलामी दी|