फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर आंगनबाडी केद्रों को खोलकर उनमें स्वतंत्रा दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया।
नवाबगंज ब्लाक में रमापुर दबीर से रघुवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कोई अध्यापक स्कूल नहीं आया। शिक्षामित्र ने झंडा फहराया। नबावगंज ब्लाक के ही ग्ररम नगला मना, बसंतापुर व ककियूली में भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
बढ़पुर के ग्राम याकूत नगला पजावा ग्राम पंचायत कार्यकत्री अर्चना श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं। प्रधान चुरसई रानी देवी के पति अरविंद राजपूत ने बताया कि गांव के दोनों आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। दोनों कार्यकत्रियां मीना राजपूत व अशोका देवी अनुपस्थित रहीं। शिकारपुर व कटरी धर्मपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री ऊषा देवी व सहायिका नन्हींबिटिया अनुपस्थित रहीं।
कमालगंज विकास खंड के ग्राम उबरीखेड़ा मकरंद में भी आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लगे रहे। ग्राम रजीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहा। इसी विकास खंड के ग्राम रठौरा नगला नीब का पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद पड़ा रहा। किसी ने यहां झंडा तक नहीं फहराया। कमालगंज के ग्राम अभयपुर नगरिया की आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी ने केंद्र पर झांकना तक मुनासिब नहीं समझा। कमालगंज के ही ग्राम अजीजलपुर के तीन में से तीनों केंद्र बंद पाये गये।
कायमगंज ब्लाक में ग्राम कायमगंज गिर्द के प्रधान एजाज खां आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिये अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे परंतु केंद के बाहर ताला लगा देख कर लौट गये।
कायमगंज के ही कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिवारा में आंगनबाड़ी केंद पर पड़ा ताला मिठाई की आस में आये बच्चों का मुंह चिढाता रहा। यहीं के ग्राम गौरखेड़ा का केंद्र भी बंद पड़ा रहा। ग्राम गूजरपुर में कार्यकत्री व आंगनबाड़ी गायब रहीं। लगभग एक दर्जन केंद्रों के भ्रमण के दौरान केवल नगला खुमानी ही एक केंद्र खुला मिला जहां कार्यकत्री सरिता देवी व बच्चे मौजूद थे।
शमसाबाद विकास खंड के ग्राम समसपुर भिखारी में भी ग्राम प्रधान संगीता चतुर्वेदी केंद्र पर मुख्य अतिथि बनने की आस में गयीं पर बैरंग लौट आयीं। यहीं पर ग्राम भगवानपुर के जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक पाठशाला नगला बसोला व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
मोहम्मदाबाद मानिकपुर दहलिया के प्रधान रामलड़ैते कठेरिया ने अपने मोबाइल नंबर 9839476121 से सूचना दि कि गांव के तीनों केंद्र बंद रहे। मजे की बात है कि प्रधान को तो यह भी नहीं मालूम कि कार्यकत्री है कौन। डीम के आदेश के बारे में जएनआई के एसएमएस से सूचना मिली तो आज देखने गये। परंतु रोज की तरह आज भी सारे केंद्र बंद ही मिले। ग्राम पिपरगांव के मजरा सहबाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुसुम शाक्य नदारद रही।
राजेपुर ब्लाक के ग्राम सुंदरपुर के नगला दूर्गू व राजाराम की मढैया में भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। प्रधान विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह खुद भी केंद्र पर नहीं गये।
जारी है……………