नई दिल्ली। अन्ना हजारे ने आज (रविवार) की शाम प्रेसवार्ता करके सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को सरकार ने तमाम वादों के बाद हमने अनशन खत्म कर दिया था, अब मुझे पता होता कि सरकार इतना बड़ा धोखा देगी, तो मैं वो अनशन कभी नहीं खत्म करता। तभी अपनी सारी मांगें मनवा लेता।
अन्ना ने कहा, “अब मैं फिर से 16 अगस्त को अनशन करने जा रहा हूं, कृपया मुझे अनशन का स्थान बतायें, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इस बारे में मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीधे तौर पर अफसोस जताया है कि हमारा प्रशासन इतना कमजोर है। मैंने सरकार से जंतर-मंतर पर अनशन की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार इस मामले को लटकाती रही। मेरी टीम के लोग दिल्ली पुलिस के सैंकड़ों चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई बात नहीं बनीं। अब सरकार हमें मात्र तीन दिन का अनशन करने के लिए कह रही है। जो हमें कतई मंजूर नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “अब मुझे लगता है यह संविधान का उल्लंघन है। यह उच्चतम न्यायालय की तमाम शक्तियों की अवमानना है, जो सरकार कर रही है। जब हम कह रहे हैं कि हम पूरी तहरह अहिंसात्मक ढंग से अपना अनशन करेंगे, किसी को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे तो हमें अनशन क्यों नहीं करने दिया जा रहा है। देश में इमर्जेंसी जैसी परिस्थितियां क्यों बनायी जा रही हैं।”
मीडिया से अन्ना ने कहा, हम तो 20 साल से ऐसा करते आ रहे हैं अभी तक ऐसा नहीं हुआ। 5 अप्रैल को पूरे देश की जनता खड़ी हुई। सरकार को अच्छी तरह पता है कि उस समय भी पूरे देश में कहीं भी हिंसा नहीं फैली थी। हम स्वतंत्र हैं और हमें अहिंसात्मक ढंग से अनशन करने का अधिकार है। स्वतंत्रता के दो दिन पहले अगर सरकार हमारी स्वतंत्रता छीन रही है, तो किस मुंह से 15 अगस्त को मनमोहन सिंह लाल किले पर झंडा फहरायेंगे।”
अन्ना बोले देश का युवा हमारे साथ है
शांतिभूषण ने कहा कि जब तक हमें संविधान के तहत कोई आंदोलन कर रहे हैं, और हमें रोका जा रहा है, इसका साफ मतलब है कि सरकार के लिए संविधान का कोई मोल नहीं। सरकार कहती है कि आप छोटी सी मीटिंग करिये, अरे भाई जब सरकार मीटिंग करती है तो लॉरियों और ट्रकों में भर कर लोगों को बुलाया जाता है, हमारे अनशन पर इतनी तकलीफ क्यों। मुझे लगता है कि भ्रष्टाचार खत्म होने से उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा। हमसे कहा गया है कि कोई भड़काऊ भाषण नहीं होना चाहिये, हम तैयार हैं।
इसी के तुरंत बाद अन्ना बोले, “अनशन टलेगा नहीं, अनशन तो होगा। शांति भूषण जी ने जो बताया, उस हिसाब से अनशन जेपी गार्डन में होगा।” मीडिया ने जब पूछा कि तीन दिन के बाद क्या करेंगे, तो अन्ना बोले, “तीन दिन में अनशन खत्म नहीं हुआ, तो देश की जनता आगे आयेगी, वो कुर्बानी के लिए खड़ी है। देश का युवा हमारे साथ है, तीन दिन के बाद क्या होगा, यह आपको साफ दिख जायेगा।”
जब मीडिया ने पूछा कि आपकी जान को खतरा हो सकता है, तब अन्ना बोले मैं अपनी जान हथेली पर लेकर चलता हूं, जब चाहे जो ले ले। मुझे कोई डर नहीं। जब अन्ना से यह पूछा गया कि आप सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं, तो अन्ना बोले, “अगर इसे ब्लैकमेल कहते हैं, तो मैं तब तक ब्लैकमेल करता रहूंगा जब तक उनका ब्लैक मनी खत्म नहीं हो जाता। अब यह लड़ाई खत्म नहीं होने वाली।”