चिकित्सक के पोस्टमार्टम के लिये पैनल गठित, वीडियोग्राफी के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सरकारी लिंजीगंज अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला  चिकित्सक प्रियंका पाण्डेय के पोस्टमार्टम के लिये डीएम के आदेश पर तीन चिकित्सकों के एक पैनल का गठन कर लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पास्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।

विदित है कि बुधवार को सायंकाल एक निजी नर्सिंग होम “सिटी हास्पिटल” में इलाज के दौरान महिला चिकित्सक डा. प्रियंका पाण्डेय की मौत हो गयी थी। मृतका के परिजनों ने डाक्टर की मौत के लिये अस्पताल को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा कर दिया था। इलाज मे लापरवाही की शिकायत का मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा था। जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है।

डीएम की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये आदेश मे मृत चिकित्सक के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराये जाने व शवविच्छेदन की वीडियोग्राफी कराये जाने को कहा गया है। मुख्य चिकित्साधकारी डा. कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये डा. बीबी पुष्कर, डा. मनोज कुमार रत्मेले व डा. वर्गीज का तीन सदस्यीय पैनल गठित किया गया है। वीडियोग्रामफी की भी व्यवस्था की जा रही है।

अपराह्न लगभग चार बजे मृतका के पिता के झारखंड से यहां पहुंचने पर एक बार फिर सिटी हास्पिटल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों में आक्रेश को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस डाक्टर के शब को पोस्टमार्टम के लिये फतेहगढ़ ले गयी।