फर्रुखाबाद: महिला चिकित्सक की मौत के बाद एक बड़ा प्रश्न अब उसे अंतिम इंजेक्शन लगाने वाले के नाम का रहस्य गहरा गया है। अस्पताल के डाक्टर विरोधाभासी बयान दे रहे है। बहर हाल पुलिस के लिये जांच का एक बिंदु और बढ़ गया है।
विदित है कि बुधवार को सिटी हास्पिटल नामक एक निजी नर्सिंग होम में एक सरकारी महिला चिकित्सक प्रियंका पाण्डेय की इलाज के दौरान एक दर्द निवारक इंजेक्शन लगाये जाने के तत्काल बाद मौत हो गयी थी। डाक्टर की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये जाने पर राजी हो गये। परंतु अब एक अनसुलझा प्रश्न यह है कि अंतिम इंजेक्शन लगाया किसने। हंगामे के दौरान अस्पताल के चिकित्सक डा. विपुल कुमार ने स्वीकार किया कि इंजेक्शन अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एक बीएएमएस डा. सत्यपाल ने लगाया था। परंतु बाद में वह मुकर गये। देर रात्रि डा. विपुल कुमार ने बताया कि इंजेक्शन हास्पिटल के कंपाउंडर ने लगाया था। घटना के बाद से ही डा. सत्यपाल हास्पिटल से गायब हैं। इंजेक्शन को लेकर अब रहस्य गहराने लगा है। दूसरी ओर मृतका के परिजन डा. सत्यपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं।