झोलाछाप डाक्टर के इलाज से किशोरी की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद: चिकित्सा विभाग की ढिलाई के चलते झोला छाप डाक्टरों की मनमानी जारी है। सस्ते इलाज के धोखे में भोले भाले ग्रामीणों की जान के साथ खुले आम खिलवाड़ जारी है। बिना डिग्री और बगैर किसी अनुभव के झोलाछाप डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है।

कायमगंज क्षेत्र के गांव रानीपुर गौर में नबावसिंह की पुत्री राजकुमारी (15) कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। हालत गंभीर होने पर उसे  इलाज के लिए कायमगंज के अलीगंज रोड स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के यहां परिजन लाये। डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने पर उसकी हालत खराब होने लगी तब डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। परिजन उसे घर ले गये जहां उसकी मौत हो गई।