भ्रष्टाचार व महंगाई जक्रापा का चुनावी एजेंडा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास तिराहे पर बने गेस्ट हॉउस में जनक्रांति पार्टी की मासिक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थक भारी संख्या में उपस्थित हुए| जिसे देख पार्टी के विधान सभा प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए|

पार्टी की बैठक में चुनावी समीकरण पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गयी| जिसमे सभी विधान सभाओं के बूथ एजेंटों को उनके चुनाव संबंधी कार्यों का पाठ पढ़ाया गया| इसके साथ ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एसपी बघेल ने प्रत्याशियों को सचेत करते हुए बताया कि विरोधी दलों के कुछ नेता चुनाव लिस्ट में हेराफेरी करने में लगे हैं| जिनका एकमात्र लक्ष्य जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशियों को हराना है वह ऐसा कभी नहीं होने देंगे अगर ऐसा मामला सामने आया तो वह हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार हैं|

जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य मुकेश राजपूत ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई व भ्रष्टाचार भविष्य की सबसे बड़ी चिंता का विषय है| केंद्र सरकार के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हो अपनी काली कमाई विदेशों की बैंकों में जमा आकार रहे हैं| उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव का मुद्दा भ्रष्टाचार व महंगाई बताते हुए उसके खिलाफ एक ले आबाज उठाने को कहा|

कायमगंज के प्रत्याशी ने स्वयं को जनता का दास बताते हुए कहा कि वह दिन रात जनता के साथ है| जब भी किसी को मेरी जरूरत पड़ेगी तो वह मुझे अपने साथ खड़ा पायेगा| अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र सिंह यादव ने जिला पंचायत चुनाव में हुए हेराफेरी के खेल को उजागर करते हुए बताया कि जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए जिले की सभी पक्ष व विपक्ष पार्टियां एक हो गयीं थीं|

सदर विधान सभा के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने मंत्री सलमान खुर्शीद पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया कि माननीय मंत्री श्री खुर्शीद जी ने जिले के युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है| उन्होंने विगत लोक सभा चुनाव में ” मेरे पैरों में घुँघरू बाँध फिर देखो क्या होता है ” का नारा देते हुए युवाओं से वादा किया था कि जिले में कारखाने, रोजगार परक फैक्ट्रियां खुलवाएंगें| जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा|

उन्होंने विधायक अनंत कुमार मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री थे तो यहाँ के अस्पताल का आलम यह है कि महिलायें अस्पताल की चौखट पर ही बच्चा जन देती हैं| उन्होंने जिले की जनता को अपना परिवारी बताकर कहा कि वह युवाओं के हक़ के लिए हर अंतिम सीमा तक लड़ाई लड़ेगें|