सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम की सघन चेकिंग
फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली की पाश कालोनी आवास विकास में सीओ सिटी के नेतृत्व में लोहिया अस्पताल से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया|
पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों को बाहर निकलवाकर उनके कागजात की जांच पड़ताल की| इसके साथ ही अस्पताल के बीरान कोनों में बैठे व्यक्तियों से कड़ी पूंछतांछ की गयी| पुलिस के इस फ्लैग मार्च से क्षेत्रीय दुकानदारों व लोगों में हडकम्प मच गया| इसके साथ ही क्षेत्र के चर्चित रेस्टोरेंट में नशेड़ियों को तलाशा तथा इसके साथ ही वहां मौजूद खाना खा रहे मैनपुरी भोगाँव निवासी 35 वर्षीय युवक विनीत से रिवाल्वर व लाएसेंस संदेह के तौर पर कब्जे में ले लिया|
इसके पश्चात पुलिस टीम ने आवास विकास के कई जगहों पर जांच पड़ताल की| बिना कागजात के दो खड़ी अपाचे बाइक को कब्जे में ले लिया| लोहिया परिसर में अकेले बैठे डिफेन्स कालोनी आवास विकास निवासी बीएड का छात्र नवीन से सख्ती से पूंछतांछ कर हिदायत देकर छोड़ा दिया|
सीओ सिटी के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने लोहिया मूर्ति, वन विभाग तिराहा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गयी| इस दौरान आवास विकास चौकी इंचार्ज बीके शिरोमणि, कादरीगेट चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे|