पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट शिक्षा अब फर्रुखाबाद शहर में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: श्रीमती इंदिरा गांधी इंस्टीटियूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड पैरामेडिकल साईंस अपने शहर फर्रुखाबाद में शुरू हो गया है| इसके लिए अब छात्रों को बाहर शहरों में जाकर महंगी फीस देनी नहीं पड़ेगी|

इस संस्था के संचालक निशांत दलेला ने बताया कि कम शुल्क में शिक्षा के द्वारा हुनर के साथ रोजगार से अपनी जीवन शैली को जीने का हक़ सभी को है| इसके अलावा गरीब छात्र/छात्राओं को कम शुल्क देकर इस संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं|

उन्होंने कहा कि बीपीएर्ल कार्ड धारकों को शुल्क में २०% की छूट का प्रावधान है| उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है शहर में फैले शिक्षा के बाजारीकरण को रोक और छात्रों को सही शिक्षा देकर उनका मार्गदर्शन कराना साथ ही छात्रों को स्पीकिंग कोर्स व कम्पूटर कोर्स मुफ्त में सिखाया जाएगा|

श्री दलेला ने बताया कि हमारा संस्थान पैरामेडिकल ट्रेड से निम्न कोर्स संचालित किये हैं| पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी द्वारा पैरामेडिकल कोर्स कराये जाते हैं|

१ – डिप्लोमा मेडिकल लैब टेक्नीशियन|
२ – डिप्लोमा इन एक्स-रे|
३ – डिप्लोमा आपरेशन थियेटर टेक्नीशियन|
४ – बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन|
५ – एम एस सी, एम एल टी ( मास्टर ऑफ लैब टेक्नीशियन) |

( जिबरान खान की रिपोर्ट )