फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली के ग्राम भटासा में ब्याही आठ माह की गर्भवती 18 वर्षीय जूली ससुराली जनों के उत्पीड़न व पिटाई की ताब न लाकर आखिर दो दिन बाद ही उपचार के दौरान मर गयी। जूली के पिता प्रेम राज ने ससुराली जनो में पति, सास, ससुर व दोनो देवरों द्वारा मोटर साइकिल, चेन व अंगूठी की मांग किये जाने, व लगातार मारपीट कर उत्पीड़न करने की शिकायत की है।
विदित है कि जूली को काफी गंभीर हालत में दो अगस्त को लोहिया अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल में उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए उसे कानपुर ले जाने की राय दी गयी थी। बाद में ससुराली जनों ने उसे आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था। इसी बीच भटासा के ग्रामीणों द्वारा जूली के पिता प्रेम राज जाटव को सूचना दे दी। प्रेम राज गुरुवार को जानकारी करते हुए गौरी नर्सिंग होम तक पहुचा तो बेटी की हालत खराब देखकर उसकों दोबारा लोहिया अस्पताल लेकर आया। जहां देर रात्रि उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ढाई ग्राम थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर निवासी प्रेमराज ने अपनी पुत्री जूली का विवाह कायमगंज के भटासा निवासी जबर सिंह के पुत्र रामभजन से मात्र ढाई वर्ष पूर्व ही किया था। रामभजन दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। प्रेमराज ने बताया कि ससुराली जन पल्सर मोटर साइकिल, चेन व अंगूठी की मांग को लेकर जूली को लगातार प्रताड़ित कर रह थे। जूली को आठ माह का गर्भ था। विगत दो अगस्त को जूली को ससुराली जनों ने इतना मारा पीटा की उसकी हालत खराब हो गयी। चोरी छिपे इलाज कराने का बहाना करते रहे व इसकी सूचना तक हम लोगों को नहीं दी। उसने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट लिख काररवाई की मांग की है।