रिपोर्ट की मांग को लेकर शशि का शव सड़क पर रख लगाया जाम

Uncategorized

परिजनों ने एम्बुलेंश की सहायता लेने से किया मना

फर्रुखाबाद: गुस्साए परिजनों ने प्रयाग नारायण अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गयी एम्बुलेंश की सहायता लेने से मना कर दिया और रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग को लेकर  शशि के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| सीओ सिटी बीके सिंह शव को सड़क के किनारे रखने के लिए परिजनों को मनाते रहे|

अस्पताल से शशि का शव बाहर निकाले जाने पर उसे सड़क के किनारे रखा गया| धीरे धीरे पीड़ित परिजन के समर्थक एकत्र होने लगे| शशि की बहन कृष्णा एवं लक्ष्मी ने अस्पताल वालों से किसी भी प्रकार का समझौता करने से साफ़ मना कर दिया और लापरवाह डाक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़ गई|

समर्थक अधिवक्ता ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वादा करते हुए अस्पताल वालों को जमकर गालियाँ दी और निबट लेने तक की धमकी दी| अन्य कई लोगों ने भी अधिवक्ता के साथ अस्पताल वालों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| इन्ही लोगों ने शव को उठवाकर सड़क के बीच में रखवा दिया| और सड़क के किनारे पडी ईंटों को मुख्य मार्ग पर डाल दी| जब एक दरोगा व सीओ सिटी ने शव को सड़क पर रखे जाने का विरोध जाहिर किया तो गुस्साए लोग उनसे भिड़ गए|

काफी देर समझाए जाने के बाद शव को उठाकर सड़क के किनारे रखा गया और समझौते की बातचीत शुरू हुयी| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, भाजपा के प्रदेश मंत्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सपा नेता चंद्रपाल सिंह यादव, उर्मिला राजपूत ने मामले की जानकारी कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का वादा किया|