युवक की इश्कबाजी के कारण परिजनों के रोजों में पड़ा खलल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवक हशीम वेग की इश्कबाजी के कारण तीन परिवारों के रोजों में खलल पड़ गया है| युवती आकांक्षा के न मिलने से आरोपी परिजन छिपने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं|

काफी प्रयास करने के बावजूद थाना मऊदरवाजा पुलिस मोहल्ला बड़ा खेल बजरिया निवासी कोल्ड स्टोरेज प्रबन्धक रामसेवक सक्सेना की पुत्री आकांक्षा एवं मोहल्ला शेख इनायत अली निवासी प्रेमी हशीम वेग का कोई सुराग न लगा सकी| पुलिस छात्रा आकांक्षा के अपहरण के मामले में हशीम वेग उसके पित मोबीन वेग पड़ोसी दोस्त शानू तथा पक्कापुल निवासी मामा गुड्डू को सरगर्मी से तलाश कर रही है|

पुलिस के भय से परिजन मकानों में ताला लगाकर भाग गए| घटना के मामले में हशीम के चाचा अफरोज का कोई दोष नहीं है लेकिन पुलिस के भय के कारण वह व उनके पत्नी, बच्चे घर से भागने को मजबूर हो गए| सबसे ज्यादा हशीम की वृद्ध दादी का रोने के कारण हालत खराब है| वह मोहल्ले की शेख मीनारा मस्जिद में पड़ी रहती है|

मोहल्ले वाले पीड़ित वृद्धा को अल्ला बंदी के नाम से पुकारते हैं| आज से रमजान का पहला रोजा शुरू हो गया| लोग एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह त आलाह की इबादत करते हैं| ऐसे में हशीम कहीं गुलछर्रे उड़ा रहा होगा और उसके परिजन, रिश्तेदार व पड़ोसी इबादत छोड़कर खाकी से बचने के लिए कही छिपे होंगे|