अपराधी को भगाने की लापरवाही में तीन सिपाही गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी शहजाद उर्फ़ बंटी को भगाने की लापरवाही बरतने वाले तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तारी के समय तीनों सिपाहियों के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने कैदी बार्ड में अकेले भर्ती दहेज़ ह्त्या के कैदी नानक चन्द्र से पूंछतांछ की तो कानपुर के किदवई नगर निवासी कैदी ने बताया कि बंटी सुबह करीब ७ बजे एक सिपाही के साथ बार्ड से बाहर गया अन्य दो सिपाही अलग अलग पर बेड पर लेटे थे| थोड़ी देर बाद बाहर वाला सिपाही अकेले आया फिर तीनों सिपाही बाहर चले गए|

कैदी ने बताया कि बीते दिनों से सलवार शूट पहनकर दो महिलायें खाना आदि सामान लेकर आती थीं| कैदी की सुरक्षा में लगे सेन्ट्रल जेल के सिपाही सुरेश यादव ने बताया कि वह १२:३० बजे से ड्यूटी पर आया उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है|

पुलिस लाइन के आरआई राजेन्द्र सिंह, सिपाही समसुद्दीन, जीतसिंह व प्रेमसिंह को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे| जिनको अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र के सामने पेश करते हुए बताया कि यही तीनों सिपाही बंटी की सुरक्षा में लगे थे| जिन्होंने काफी बिलम्ब से घटना की जानकारी दी|

एएसपी श्री मिश्र ने लापरवाही करने वाले सिपाहियों को बुरी तरह लताड़ा और उन्हें कोतवाली पुलिस को सौंपे जाने का निर्देश दिया| आरआई ने सिपाहियों को फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर कालूराम दोहरे को सौंप दिए| सिपाहियों को पुलिस वाहन में बिठाकर कोतवाली ले जाया गया| एएसपी श्री मिश्र ने बताया कि सिपाहियों की घोर लापरवाही से शातिर अपराधी भागा है| सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| उनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है|

पुलिस हिरासत में सिपाही प्रेमचंद्र ने बताया कि बंटी ने सुबह चाय पी तथा स्नान किया| जब उसे डिस्चार्ज करा रहे थे उसी समय वह गायब हो गया| डिस्चार्ज के समय गायब होने की बात पुलिस अधिकारीयों के गले नहीं उतरी| सीओ सिटी बीके सिंह भी अस्पताल पहुंचे|

बाद में पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कैदी नानक चन्द्र से घटना के बारे में जानकारी की| उन्होंने सीओ सिटी को निर्देश दिया कि बंदियों की सुरक्षा में एक सब इंस्पेक्टर तैनात किया जाए| इंस्पेक्टर फर्रुखाबाद नियमित चेकिंग करें| उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को डांटते हुए सख्ती से ड्यूटी करने की हिदायत दी| उन्होंने बताया कि तीनों सिपाहियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा सस्पेंड कर दिया गया|