फर्रुखाबाद: जनपद में बालू खनन के पट्टे काफी समय से निरस्त चल रहे थे अब जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने जनपद में बालू भंडारण पर रोक लगा दी है। अवैध खनन की जांच के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है।
विदित है कि बालू खनन पट्टे काफी समय से निरस्त चल रहे है। जनपद में भंडारण के नाम पर अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिलने के बाद जिलाधिकारी ने भंडारण परमिट भी निरस्त कर दिये हैं। जनपद में हो रहे अवैध खनन व भंडारण की जांच को एडीएम व एसडीएम की समिति गठित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि बालू का अवैध खनन होते पाया जायेगा तो संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। विदित है कि जनपद में पुलिस व की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन जोरो पर चल रहा है। कई अधिकारियों के तो ड्राइवर बाकायदा वसूली के लिये सुबह शाम घाट पर ड्यूटी देते हैं।