बहू की ह्त्या व शव गायब कर फरार हुए दहेज़ लोभी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दहेज़ लोभियों ने बहू के ह्त्या कर दी और शव गायब कर फरार हो गए| पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है|

थाना कम्पिल के ग्राम नगला भूड़ निवासी राजेश व उसकी माँ, पिता कल्यान सिंह, भाई राकेश व मझिया महेश पर आरोप लगाया गया कि इन्होने सुन्योजित ढंग से राजेश की पत्नी धनदेवी की ह्त्या कर दी है व उसके शव को गायब कर घर पर ताला लगाकर भाग गए|

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर थाना कलान के ग्राम भैंसार निवासी राम प्रकाश जाटव ने थाना कम्पिल पुलिस को उक्त शिकायत कर अवगत कराया कि आरोपी दहेज़ में चैन व बाइक की मांग कर रहे थे| जिसको पूरा न कर पाने पर उन्होंने २० वर्षीय पुत्री धन्देवी की ह्त्या कर दी| गाँव वालों से मिली इस शिकायत की पुष्टि के लिए धन्देवी के घर गया तो वहां उसके मकान पर ताला लगा मिला|