किन्नर के आवास से लाखों के जेवरात व नगदी उडाई

Uncategorized

पुलिस ने चार हिरासत में लिए

फर्रुखाबाद: चोर बीती रात ताला तोड़कर किन्नर राम सखी उर्फ़ रमेश के घर से लाखों रुपये कीमती जेवरात व नगदी निकाल ले गए| पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी|

नगर के मोहल्ला छावनी महाकाल रोड पर रहने वाला किन्नर रामसखी उर्फ़ रमेश बीती देर रात घर पहुंचा| मेनगेट का टूटा ताला देखकर वह घबडा गया| जब उसने घर के अन्दर बक्से का टूटा ताला व उसके अन्दर जेवरात व रुपये नहीं दिखे तो उसके होश उड़ गए| तब उसने चोरी होने का शोर मचाया| शिकायत मिलने पर पुलिस ने पड़ोसी रघुनन्दन भदौरिया उसके भाई रामरूप तथा शंकर राठौर को हिरासत में ले लिया|

किन्नर ने बताया कि चोर ६ तोला बजनी सोने के जेवरात व १५ हजार रुपयों की नगदी ले गए|