बीएड अवैध फीस मामला- आरपी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य तलब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अवैध फीस वसूलने मामले से घिरे आर पी डिग्री कॉलेज पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है| कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य को नोटिस देकर जाँच अधिकारी ने 2 अगस्त 2011 को पक्ष प्रस्तुत करने के लिए तलब किया किया है| जांच को गये एसडीएम शनिवार को कालेज बंद होने के कारण नोटिस दे कर लौट आये।

ज्ञात हो की कमालगंज स्थित आर पी डिग्री कॉलेज में अवैध फीस वसूली के आरोप लगे थे| इसके पूर्व  यूनिवर्सिटी की जाँच समिति ने कॉलेज को इस मामले में लिप्त मान कॉलेज के विरुद्ध कारवाही करने की संस्तुति की थी| इसी के तहत बीएड के छात्रो की परीक्षा रद्द हो गयी| लगभग एक सैकड़ा छात्रो का भविष्य दांव पर लगा है| परीक्षा न हो पाने के कारण कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध भड़के आक्रोश में छात्रो ने कॉलेज में जमकर तोड़ फोड़ की। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखाया गया| छात्रो ने प्रबंधन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है| कॉलेज प्रबंधन इससे इंकार करता रहा|

जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जाँच के लिये  एक्सट्रा मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय को नामित किया है | कॉलेज में जाँच करने गए एसडीएम को प्रबंधक और प्राचार्य दोनों नहीं मिले| जाँच अधिकारी ने नोटिस देकर दोनों को दो अगस्त को अपने दफ्तर में तलब किया है|

कालेज प्रबंध के पति अश्वनी कुमार ने बताया कि कालेज तीन अगस्त तक के लिये बंद है। वह इस समय बाहर हैं। इसलिये एसडीएम से भेंट नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार से वार्ता हो गयी है। छात्रों की उपस्थिति एक दो दिन में भेज दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वह निर्धारित तिथि पर प्रशासन को कालेज की ओर से किये गये प्रयासों का व्योरा उपलब्ध करा देंगे।