लोगों के आंगन से होकर बह रहा नाले का पानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्लों की गलियाँ, सड़कें बरसात होते ही नालों में तब्दील हो जाती हैं| नगरपालिका चाहे कितने ही खोखले दावे करे लेकिन बरसात होते ही इनकी पोल खुलते देर नहीं लगती|

बात करते हैं फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज के निवासियों की जिनकी अनगिनत समस्याएं हैं| लोगों ने अपनी समस्याओं का शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया|

मलिन बस्ती के निवासी सागर कुमार चौहान, आदेश कुमार, राम प्रकाश जाटव, सुनील जातव, अहिबरन सिंह जातव, गोपी चन्द्र जाटव , कृपाशंकर आदि लगभग दो दर्जन लोगों ने दिए गए पत्र में शिकायत की कि पूरे मोहल्ले व पुलिस लाइन के नाले का गंदा पानी व कीचड हमारे घरों के नजदीक से होकर गुजरता है| जिसका आलम यह है कि हम लोग पीने के पानी को भी मोहताज हो गए हैं|

लोगों ने बताया कि हैण्ड पम्प से भी नाले का ही पानी बाहर निकलता है| हमारे घरों के अन्दर फर्श को भेदकर नाले का पानी ऐसे बाहर निकलता है जैसे फब्बारा फूट पडा हो| नाले का पानी हमारे मकानों के समीप से गुजरने के कारण वह जर्जर हो गए हैं जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है|

मलिन बस्ती के लोगों ने बताया कि सभासद ललिता गौतम से इस परेशानी की शिकायत की तो उन्होंने चेयरमैन से मिलने को कहा| हम लोगों की दशा किसी ढोलक से कम नहीं है कोई इधर से बजा रहा है तो कोई उधर से बजा रहा है| कई बार शिकायतों के बाद नगरपालिका कर्मचारी नाप जोख तो कर जाते हैं लेकिन उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है| लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को इस परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई|

ऐसी हालात शहर के एक ही मोहल्ले की नहीं बल्कि पूरे शहर की है|