बड़ा हादसा टला, तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Uncategorized

पकडे जाने के भय से तालाब में घुसे

फर्रुखाबाद: लल्ला गिरोह बीती रात किसी बड़ी बारदात के लिए बरेली इटावा हाईवे पर घूम रहा था| ग्रामीणों के सहयोग से गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए| पुलिस भागने वाले सदस्यों को सरगर्मी से तलाश कर रही है|

बीती रात १ बजे फतेहगढ़ गश्ती पुलिस को नेकपुर रेलवे पुल से सेन्ट्रल जेल जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध लोग दिखाई पड़े| पुलिस के टोकने पर वह गाँव की ओर भागे| पुलिस के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया| अपराधी छिपने के लिए तालाब में घुस गए|

ग्रामीणों ने तालाब से २ अपराधी पकड़ लिए जिनकी बेरहमी से पिटाई की गयी| उनका एक साथी तालाब की झाड़ियों में छिपा रहा| ग्रामीणों व पुलिस ने रातभर तालाब की घेरावंदी की| भोर होते ही तालाब से रवि को पकड़ लिया गया| ग्रामीणों की पिटाई से घायल कुलदीप व राम प्रकाश जाटव को प्रातः ४ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना पचदेवरा के ग्राम मैतपुर निवासी दौरू के २४ वर्षीय पुत्र राम प्रकाश ने बताया कि वह यहाँ ठंडी सड़क स्थित मनोज वसीम की कंपनी का रिक्सा चलाता है और वर्षों से यहाँ रहता है| शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी जोगेंद्र के १६ वर्षीय पुत्र कुलदीप ने बताया कि वह रोडवेज पर बसों में मूंगफली बेंचता है|

घायलों ने बताया कि श्याम नगर का लल्ला, रवि तथा बूंटी लूटपाट की बारदात करने के लिए बुलाकर ले गए थे| रवि व लल्ला के पास तमंचे थे| हमलोग लूट करने के इरादे से काफी देर तक रेलवे पुल के ऊपर बैठे रहे और शिकार की तलाश में सेन्ट्रल जेल की ओर जा रहे थे तभी मोटर साइकिल पर गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों ने हम लोगों को देख किया|

कोतवाली फतेहगढ़ के एसएस आई हरिश्चंद्र वर्मा ने रवि के अलावा अस्पताल जाकर दोनों घायलों से भी पूंछतांछ की| श्री वर्मा ने बताया कि लल्ला सहित उसके पांचो भाई चोरी व लूटपाट की बारदातें करते हैं|