फर्रुखाबाद (कायमगंज):
गंगा में लगातार बढ़ रहे पानी से तराई क्षेत्र में अवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है लोगो के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। ग्रामीण नांव में सामान को लाद कर सुरक्षित स्थानो की ओर पलायन करने लगे हैं।
नरौरा बांध से लगातार गंगा नदीं में पानी छोड़े जाने से तराई क्षेत्र के दर्जनों गॉव जलमग्न हो चुके है स्थिति यह है कि आने जाने के सम्पर्क मार्गो को बाढ़ के पानी ने पूरी तरह काट दिया है। इन गॉवों के लोग नावों से अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर लेजा रहें हैं। घुस जाने से घर में रखा अनाज भीग गया है। यदि यही स्थिति रही तो कच्चे मकान पूरी तरह ढह जायेगे। मदनपुर, मूसेपुर, सिकन्दरपुर में भी पानी घुस चुका है। अजमतपुर निजामुदीनपुर चोखड़ा पटटिया खानआलमपुर भकुसा होरीनगला गढ़िया बुनियादपुर बल्लूबहेटा अलीगढ़ खजुरिया छतरई गन्डुआ साधोंसरायें गन्डिया आदि गॉव पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं। सड़को पर कमर तक पानी चल रहा है।