प्रदेश में बढ़ता क्राइम ग्राफ, दलित लड़की के साथ गैंग रेप

Uncategorized

बस्‍ती। उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ में एक और बलात्‍कार की घटना जुड़ गई है। इस बार खबर आयी है बस्‍ती जिले से जहां बीती रात 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार किया गया है।

यह वारदात बस्‍ती के सिविल लाइंस इलाके की है। पीडि़ता बीती शाम अपने घर लौट रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे रास्‍ते में रोक लिया और जबर्दस्‍ती उठा ले गये। एक कमरे पर ले जाकर तीनों ने उसके साथ रेप किया और फिर सड़क पर छोड़ दिया।

पीडि़ता डरी सहमी घर पहुंची और अपने परिवार को आप बीती सुनाई। आज ( सोमवार) सुबह लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। लड़की ने बलात्‍कारियों में से एक की पहचान अजय चौधरी के रूप में बतायी है। अजय व उसके साथी अपने घर से फरार हैं। पुलिस तीनों की तलाश के लिए संदिग्‍ध स्‍थानों पर दबिश डाल रही है।